नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत एडिलेड ओवल में बुधवार को भारत-बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। हालांकि इस मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन लिटन दास की तूफानी बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया।
उन्होंने आते ही तूफानी बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ चौके-छक्के ठोक डाले। इसके साथ ही लिटन दास ने इतिहास रच दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज लिटन दास एक कैलेंडर वर्ष में बांग्लादेश के प्रमुख रन-स्कोरर बन गए हैं। इस साल 2022 में लिटन ने 36 मैचों में 42.32 की औसत से 1693 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
अभीपढ़ें– IND vs BAN: जीत के करीब आकर…लिटन दास ने बांग्लादेश की हार के बाद दिया ये बयान
मुशफिकुर रहीम का रिकॉर्ड तोड़ा
लिटन दास ने मुशफिकुर रहीम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018 में 43 मैचों में दो शतक और नौ अर्धशतक के साथ 1657 रन बनाए थे। लिटन ने भारत के खिलाफ 27 गेंदों 7 चौके और 3 छक्के ठोक 222 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 60 रन ठोके। उन्होंने अपना अर्धशतक महज 21 गेंदों में कूटा।
उन्होंने पहले 6 ओवर में 24 गेंदों में 56 रन ठोक डाले थे। हालांकि वह मैच दोबारा शुरू होने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्हें केएल राहुल की डायरेक्ट थ्रो ने रनआउट किया। किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ने एक कैलेंडर वर्ष में लिटन से अधिक अर्धशतक नहीं बनाए हैं। अब उनका सामना इसी मैदान पर 6 नवंबर को पाकिस्तान से होगा।
अभीपढ़ें– IPL 2023: पंजाब किंग्स ने बदला कप्तान, मयंक अग्रवाल को हटाकर इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
भारत की शानदार बल्लेबाजी
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की धीमी शुरुआत के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने तूफान मचाया। केएल राहुल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के ठोक शानदार फिफ्टी ठोकी। उन्होंने कुल 50 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का ठोक नाबाद 64 रन जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 4 चौके जमाकर 30 रन ठोके। रविचंद्रन अश्विन ने 6 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें