IND vs BAN: केरल के एक युवा खिलाड़ी ने टीम इंडिया ए में धमाकेदार एंट्री मारी है। इस खिलाड़ी का नाम रोहन कुन्नुमल हैं, जो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। रोहन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लिहाजा वह उन्हें पहली बार इंडिया ए टीम में मौका मिला है। 24 साल के कुन्नुमल ने 9 फर्स्ट क्लास पारियों में 4 शतक जड़े हैं।
इंडिया ए को बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) 2 चार दिवसीय मैच खेलना है। पहले मैच के लिए रोहन को भारतीय-ए टीम में जगह मिली है। वहीं अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम की कमान दी गई है। पहला मैच 29 नवंबर से 2 दिसंबर जबकि दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक खेला जाना है।
अभीपढ़ें– IND vs BAN ODI: धाकड़ बल्लेबाज को मिली टीम इंडिया में जगह...अकेला ही छुड़ा सकता है बांग्लादेश के छक्के..
संजू सैमसन और रोहन केरल से आते हैं
रोहन कुन्नुमल का नाम इसलिए भी सामने आया है, क्योंकि वह उसी केरल से आते हैं, जहां से संजू सैमसन टीम इंडिया में पहले ही जगह बना चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका नहीं मिलने से वह चर्चा में भी हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुने गए केएल भरत भी इंडिया ए टीम हिस्सा हैं।
[caption id="attachment_94629" align="alignnone" ] Rohan Kunnummal[/caption]
बांग्लादेश ए के खिलाफ होने वाले चार-दिवसीय मुकाबलों के इंडिया ए टीम में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव भी शामिल है। इस टीम की कप्तानी बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है।
पहले चार-दिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम (Indian team for the first four-day match against Bangladesh)
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतित सेठ
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें