IND vs AUS Final: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। विराट कोहली ने विश्व कप फाइनल मुकाबले में 63 गेंदों में में 54 रनों की पारी खेली है। भारतीय टीम जिस मुश्किल से गुजर रही थी, उस परिस्थिति में यह पारी काफी शानदार रही है। फाइनल में फिफ्टी प्लस स्कोर जड़कर कोहली ने कई दिग्गजों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। कोहली ने फाइनल में खास रिकॉर्ड बना दिया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS, World Cup 2023 Final Live: भारत को लगा छठा झटका, केएल राहुल लौटे पवेलियन
कोहली ने तोड़ा सबसे खास रिकॉर्ड
विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में फिफ्टी जड़कर विश्व कप मुकाबले में लगातार सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने आज लगातार 5वां फिफ्टी प्लस स्कोर कर दिया है। विराट कोहली का बल्ला फाइनल मुकाबले में खूब चला है। आपको बता दें कि इससे पहले भी विराट कोहली ने 2019 के विश्व कप टूर्नामेंट में लगातार 5 फिफ्टी प्लस का स्कोर किया था। इस विश्व कप सीजन कोहली ने दूसरी बार ये कारनामा कर दिखाया है। विराट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी 2015 विश्व कप सीजन में लगातार 5 फिफ्टी प्लस स्कोर किया था।
ये भी पढ़ें:- बिल्ली ने बताया कौन जीतेगा वर्ल्ड कप, हाथ पर Kiss कर चुनी टीम
कोहली ने की गंभीर की बराबरी
विराट कोहली आईसीसी के फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से सबसे अधिक बार फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले गौतम गंभीर आईसीसी के फाइनल मुकाबले में 2 फिफ्टी प्लस स्कोर कर चुका है। अब कोहली ने भी गंभीर की बराबरी कर ली है।