IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कंगारुओं की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी माता का हाल ही में निधन हुआ था जिसके चलते वे इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम के हिस्सा नहीं थे।
स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
टीम के धाकड़ गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने के बाद अब टीम की कमान दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के हाथों में है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी शानदर कप्तानी की और भारत को एक मैच हराया वहीं दूसरा ड्रॉ खेला।
पेट कमिंस के बाहर होने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने स्टेटमेंट जारी किया है और कहा है कि पैट कमिंस मार्च में वापस नहीं आने वाले हैं। वे अभी भी अपनी मां के निधन के बाद खुद को ठीक करने में लगे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि -' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रार्थना उनके पूरे परिवार के साथ है।'
और पढ़िए -NZ vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी