IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उनके कंधों पर काली पट्टी बंधी हुई थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि इसके पीछे की वजह काफी दुखद है, जिसे सुनकर आपकी भी आंखो में आंसू आ जाएंगे।
इस वजह से ऑस्ट्रे्लियन खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां का शनिवार सुबह दुखद निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थी और उनका उपचार चल रहा था। अपनी मां की देखभाल करने के लिए पैट कमिंस भी टेस्ट सीरीज छोड़कर वापस घर चले गए थे। वे दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद रवाना हो गए थे।
पैट कमिंस की मां के निधन पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ने दुख व्यक्त किया और एक ट्वीट में लिखा कि 'मारिया कमिंस के रातोंरात निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट कमिंस के परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज सम्मान के निशान के रूप में काली पट्टी कंधे पर पहनेगी।'
बता दें कि पैट कमिंस का अपनी मां के प्रति काफी लगाव था और इस दुखद घड़ी में वे क्रिकेट के मैदान पर जल्द वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि ये निर्णय उनके हाथों में हैं। लेकिन अगर वह कुछ देर मैदान से बाहर रहने की सोचते हैं तो 18 मार्च से शुरू हो रही सीरीज में वे खेल नहीं पाएंगे और टीम को किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाना होगा।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, सीन एबॉट, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें