TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS: सिराज से छूटा मुश्किल कैच, बुरी तरह बौखला गए जडेजा, देखें वीडियो

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर हरेक रन और विकेट के लिए कड़ी जद्दोजहद देखने को मिलती है और जब बात निर्णायक मुकाबले की हो तो इमोशंस बाहर आना लाजिमी है, लेकिन बुधवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कुछ ऐसा दिखा, जिसकी उम्मीद शायद ही फैंस ने की होगी। अपनी […]

IND vs AUS Mohammed Siraj Ravindra Jadeja
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर हरेक रन और विकेट के लिए कड़ी जद्दोजहद देखने को मिलती है और जब बात निर्णायक मुकाबले की हो तो इमोशंस बाहर आना लाजिमी है, लेकिन बुधवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कुछ ऐसा दिखा, जिसकी उम्मीद शायद ही फैंस ने की होगी। अपनी खुशमिजाजी के लिए मशहूर रवींद्र जडेजा को सिराज पर इतना भयंकर गुस्सा आया कि वे बुरी तरह बौखला गए।

सिराज ने की अच्छी कोशिश

ये नजारा 20वें ओवर में देखने को मिला। जडेजा ने जैसे ही इस ओवर की आखिरी गेंद डाली, सामने खड़े डेविड वॉर्नर ने स्वीप मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आई और टॉप एज लगते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वेयर की ओर उड़ गई। इधर बॉल को बाउंड्री के पास आता देख दौड़ लगा दी। जैसे ही बॉल तेजी से नीचे आई सिराज ने डाइव लगाकर इस मुश्किल कैच को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे गेंद से थोड़े दूर रह गए। और पढ़िए - IND vs AUS: Hardik Pandya ने किया ट्रेविस हेड का शिकार, कुलदीप यादव ने पकड़ा शानदार कैच, देखें Video
और पढ़िए - IND vs AUS: कुलदीप की फिरकी में फंसे David Warner, उड़ाने गए थे छक्का…पांड्या ने लपक लिया शानदार कैच, देखें

बड़बड़ाते हुए दिखाई दिए जडेजा

इस तरह उनसे ये कैच ड्रॉप हो गया और डेविड वॉर्नर आउट होने से बच गए। ये देख जडेजा भड़क गए। उन्होंने निराशा में अपने दोनों हाथ ऊपर किए और कुछ बड़बड़ाते हुए इस कैच ड्रॉप पर बिफरते दिखाई दिए। जडेजा का ये रिएक्शन देख क्रिकेट फैंस दंग रह गए। कुछ फैंस का कहना था कि ये एक मुश्किल कैच था, जडेजा को सिराज के प्रयास की सराहना करनी चाहिए थी, लेकिन उनका ये रिएक्शन काफी हैरान करने वाला था। वैसे सिराज अपनी अच्छी फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हर क्रिकेटर से थोड़ी बहुत गलती हो जाती है। बहरहाल, वॉर्नर भले ही इस ओवर में बच गए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद 25वें ओवर में कुलदीप यादव ने उनका शिकार कर दिया। कुलदीप की तीसरी गेंद वॉर्नर को हार्दिक पांड्या ने कैच लपककर पवेलियन रवाना किया। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.