IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी है कि टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो गए हैं वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क पूरी तरह से फिट हैं।
इस वजह से बाहर हुए जोश हेजलवुड
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। इसके चलते वह क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वे इंडिया पहुंचे थे लेकिन उनकी पैर की बीमारी ठीक नहीं हो पाई है जिसके चलते वे इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।