IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट टीम इंडिया हार गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को तीसरे दिन 9 विकेट से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी दिन ट्रेविस हेड क्रीज पर टिके रहे और 49 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। हेड के अलावा मार्न लाबुशेन ने 28 रनों का योगदान दिया।
ट्रेविस हेड ने ठोका कड़क छक्का
ट्रेविस हेड ने खेल के तीसरे दिन एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले। इस दौरान उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका। अश्विन टीम के लिए दूसरी पारी में 11 वां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवी गेंद को अश्विन ने हवा में लहराकर डाला था, जिस पर बल्लेबाज हेड ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से कड़क छक्का ठोक दिया। जिस पर दर्शकों ने तालियां पीट दीं।
और पढ़िए - IND vs AUS: ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी’…करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान
इंदौर टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 109 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर 88 रनों की लीड ली थी। भारत दूसरी पारी में 163 रन ही बना पाया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट मिला था, जिसे कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांच दिनों का यह टेस्ट मैच ढाई दिन के अंदर ही खत्म हो गया।