IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए हैं। उन्होंने कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी का शिकार किया। ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए हैं।
अश्विन ने ऐसे किया ग्रीन का शिकार
दरअसल, अश्विन भारत के लिए इस पारी का 131वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने ग्रीन को गच्चा दिया। बॉल पकड़कर लेग साइड गई, इस दौरान बल्ले से ऐज लगा और विकेट कीपर श्रीकर भारत ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने शानदार कैच लपका और इस तरह ग्रीन को वापस लौटना पड़ा।
कैमरून ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। वह 170 गेंद में 114 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान ग्रीन ने 18 चौके लगाए। अश्विन ने उन्हें गच्चा दिया और विकेटकीपर भारत के हाथों कैच आउट कर दिया। ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ 200 रनों की पार्टनरशिफ करके अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।