TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘विनिंग सिक्स’ जड़ने के बाद मैदान पर निराश होकर बैठे केएल राहुल, रिएक्शन वायरल

KL Rahul winning six reaction: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए मैच में केएल राहुल ने विनिंग सिक्स जड़ा।

KL Rahul winning six reaction: टीम इंडिया को एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मैच में अंतिम 54 गेंदों पर जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी और बल्लेबाज केएल राहुल को एक अच्छा शतक पूरा करने के लिए नौ रनों की जरूरत थी। रविवार को चेन्नई में. समीकरण सरल था, एक चौका और उसके बाद एक छक्का राहुल के शतक तक पहुंचने के लिए पर्याप्त होता। हालांकि ऐसा हो ना सका। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर ड्राइव पर टाइमिंग पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते बॉल चौके की जगह सीधे छक्का चली गई। इस सिक्स के चलते टीम मैच तो जीत गई लेकिन केएल राहुल 97 रनों पर ही नॉटआउट रह गए और अपने शतक से चूक गए।

मैदान पर उदास होकर बैठे राहुल, फिर मुस्कुराए

केएल राहुल चौका जड़ना चाहते थे लेकिन जब ये सिक्स में कन्वर्ट हो गया। इसे देखकर राहुल थोड़े हैरान दिखे और शतक ना पूरा करने का दुख उनकी आंखों में छलक रहा था। वे मैदान पर नीचे बैठ गए। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में वे मुस्कुराते नजर आए।

मुझे शतक ना मार पाने का कोई मलाल नहीं- राहुल

राहुल ने खुलासा किया कि एक अच्छे शतक से कुछ रन पीछे रह जाने पर कैसा महसूस हुआ, उन्होंने कहा, “मैंने इसे बहुत अच्छी तरह से मारा, मैंने बस ये आंकलन किया कि अंत में 100 तक कैसे पहुंचा जाए। एकमात्र रास्ता चौका और छक्का था, लेकिन शतक तक न पहुंच पाने का कोई मलाल नहीं है।”

केएल राहुल ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

राहुल का 97 रन एकदिवसीय विश्व कप मैच में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, जिसने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप 2011 फाइनल में एमएस धोनी के नाबाद 91 रन को पीछे छोड़ दिया। वर्तमान भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नाम विश्व कप मैच में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 145 रन बनाए थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.