IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च 2023 को खेला जाना है। इसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है ऐसे में दोनों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड को जान लेना बेहद जरुरी है।
इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं हालांकि वे पारिवारिक कारणों के चलते पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालने वाले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी उनके रेगुलर कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज से बाहर हैं और स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे।
और पढ़िए - WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की Playing XI
IND vs AUS Head to Head in ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 53 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 64 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 29 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
IND vs AUS ODI Series Schedule: ये है सीरीज का शेड्यूल