TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs AUS: फाइनल से पहले खुला ऑस्ट्रेलिया की तैयारी का राज, शमी से निपटने के लिए बनाया खास प्लान!

IND vs AUS Final, World Cup 2023: मोहम्मद शमी 6 मैचों में ही 23 विकेट लेकर लीडिंग विकेट टेकर बन चुके हैं। अब उनको लेकर कंगारू टीम में भी खौफ दिखा है।

IND vs AUS Final World Cup 2023 Mohammad Shami Danger for Aussies Kangaroo Team Practice Plan Exposed
IND vs AUS Final, World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में कांटे की टक्कर होने वाली है। इस महामुकाबले से पहले विरोधी टीम में मोहम्मद शमी का अलग ही खौफ है। जी हां, वही शमी जो मात्र 6 मैच खेलकर की 23 विकेट लेकर टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर बन गए हैं। उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की है उससे कंगारू बल्लेबाज खौफ में हैं। खास बात यह है कि जब लीग स्टेज में दोनों टीमें भिड़ी थीं तब शमी टीम का हिस्सा नहीं थे। इसलिए इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए शमी काल बन सकते हैं।

खुल गया कंगारू टीम की तैयारी का राज

फाइनल मैच से पहले शनिवार को जब न्यूज 24 स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक खास मेंबर से बात की तो उनकी खास तैयारी का राज खुल गया। कंगारू टीम मोहम्मद शमी से निपटने के लिए खास ड्रिल कर रही थी। इसका खुलासा किया है ऑस्ट्रेलियाई टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रितेश जोशी ने। उन्होंने बताया कि भारतीय पेसर से निपटने के लिए कंगारू बल्लेबाजों ने शनिवार को तेज गेंदों की प्रैक्टिस की। जोशी ने बताया कि, शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी ने जमकर पसीना बहाया। यह भी पढ़ें:- IND vs AUS Pitch: अहमदाबाद की पिच पर बड़ा अपडेट; फाइनल मैच की सतह तैयार, मुश्किल में पड़ेंगे कंगारू!

कैसे की मोहम्मद शमी से निपटने की तैयारी?

रितेश जोशी ने बताया कि,'टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी धागे पर गेंद पटकते हैं। जिस बॉलर का बॉल सीम पर गिरता है वो खतरनाक होता है। इसलिए हमारे कोचिंग स्टाफ ने हमें उसी की तैयारी करवाने के लिए कहा। मैंने सबसे ज्यादा गेंदबाजी की है मार्कस स्टॉयनिस, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस।' उन्होंने आगे यह भी बताया कि,'उन्होंने करीब 200-300 बॉल फेंकी और करीब ढाई घंटे तक टीम को तैयारी करवाई।' यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल से पहले सारा तेंदुलकर पहुंचीं अहमदाबाद, फैंस बोले- शुभमन गिल का शतक पक्का!

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

फाइनल मुकाबले में जहां भारतीय फैंस की नजरें बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऊपर होंगी। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह कमाल कर सकते हैं। उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी किसी से कम नहीं है। बल्लेबाजी में मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों से बचना होगा तो गेंदबाजी में एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.