TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

World Cup 2023: फाइनल से पहले अहमदाबाद की पिच पर शुरू हुई चर्चा! मिचेल स्टार्क ने दिया बयान

World Cup 2023, Ahmedabad Pitch: भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में इस्तेमाल हुई पिच को लेकर विवाद हुआ था। अब फाइनल से पहले अहमदाबाद की पिच पर चर्चा शुरू हो गई है।

IND vs AUS Final World Cup 2023 Ahmedabad Pitch Into Discussion Mitchell Starc Gives Statement
World Cup 2023, Ahmedabad Pitch: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच से पहले वानखेड़े की पिच को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। इस मैच में न्यूजीलैंड की हार के बाद वहां की स्थानीय मीडिया ने भी इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिए थे। आईसीसी ने भी इसके बाद इस पर बयान देते हुए आलोचनाओं का करारा जवाब दिया था। अब फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है और उससे पहले यहां की पिच को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क का बयान सामने आया है।

पिच को लेकर क्या बोले मिचेल स्टार्क?

मिचेल स्टार्क से जब अहमदाबाद की पिच को लेकर सवाल किया गया तो वह बोले कि,अभी उन्हें नहीं पता है कि कौन से विकेट पर मैच खेला जाएगा। जब हम वहां पहुंचेंगे तब ही जान पाएंगे कि फाइनल मैच नई पिच पर खेला जाएगा या पुरानी पिच पर। आपको बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले से पहले शुरू हुआ विवाद भी कुछ यही था कि मुकाबले से पहले फ्रेश पिच की जगह इसे यूज्ड पिच पर करवाया गया था। इस पर आईसीसी ने जवाब देते हुए कहा था कि, यह ऐसे इवेंट में आम बात होती है। इस पर किसी भी तरह की आलोचनाओं करना सही नहीं है, पिच अगर बदली है तो उसे आईसीसी की जानकारी में ही किया गया है। यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया लेगी 20 साल पुराना बदला; ICC नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया से रहना होगा सावधान!

भारत की तारीफ में कही ये बात

मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, टूर्नामेंट की दो बेस्ट टीमें आमने-सामने होंगी। इसमें कोई शक नहीं है कि फाइनल के दौरान अलग लेवल का प्रेशर होगा। हम पहले मैच में उनसे भिड़े थे और अब आखिरी मैच में भी सामने होने जा रहा है। ऐसे में इससे शानदार पल नहीं हो सकता है। गौरतलब है कि लीग स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपना-अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ चेन्नई में खेला था। अब टूर्नामेंट के आखिरी यानी ग्रैंड फिनाले में दोनों टीमों का सामना होगा। लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 199 पर समेट दिया था। जवाब में शुरुआती झटकों से उबरते हुए केएल राहुल और विराट कोहली की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: पिच विवाद पर शुभमन गिल का रिएक्शन वायरल, कहा– क्या कंट्रोवर्सी …

वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वहीं शुरुआती दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी जबरदस्त वापसी कर ली है। भारतीय टीम अभी तक सभी मैच जीतकर अजेय रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो मैच हारकर लगातार आठ मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया अपने विजय रथ को बरकरार रखते हुए तीसरी बार विश्व चैंपियन बनना चाहेगी। साथ ही मेन इन ब्लू ऑस्ट्रेलिया से तीन बार आईसीसी नॉकआउट में मिली हार का बदला भी जरूर लेना चाहेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---