Pitch Controversy: आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान पिच विवाद काफी चर्चा में रहा है। दरअसल भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से ही यह चर्चा शुरू हुई है। आईसीसी पर आरोप लगाए गए हैं कि भारत का फायदा कराने के लिए जानबूझकर ऐसे पिच पर मैच कराया जा रहा है, जिससे भारतीय टीम को फायदा हो। इस विवाद पर कई दिग्गज खिलाड़ियों का बयान भी आया है। अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी पिच विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। पैट कमिंस ने फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिच विवाद पर बयान दिया है।
'हम यहां कई मैच खेल चुके हैं'
कप्तान पैट कमिंस जब विश्व कप के फाइनल मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान रिपोर्टर ने कमिंस से पिच को लेकर सवाल किया है। रिपोर्टर ने पूछा कि जिस पिच पर गेम होने वाला है, उसको लेकर आपको क्या लग रहा है, इस पिच से किसे फायदा मिलने वाला है। इस पर पैट कमिंस ने जवाब देते हुए कहा कि यह स्पष्ट रूप से दोनों टीमों के लिए समान है। इससे अगर बल्लेबाजी में फायदा मिलता है, तो दोनों टीमों को होगा और अगर गेंदबाजी में फायदा होगा, तो भी दोनों टीमों को होगा। कमिंस ने आगे कहा हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अपने देश में, अपने विकेट पर खेलने के कुछ फायदे हैं। लेकिन हमें भी यहां खेलने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है, हम यहां कई मैच खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जश्न की तैयारी, आसमान में दिखेंगी आतिशबाजी, जानें कौन-कौन सुपरस्टार बिखेरेंगे रंग
दोनों टीमों के लिए एक समान होगी पिच
पैट कमिंस ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि पिच को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं। अगर पिच अच्छा खेलती है, तो दोनों टीमों के लिए ही अच्छा खेलती है, इसमें सवाल कैसा। कमिंस ने अपने बयान से फाइनल से पहले पिच विवाद की आग को ठंडा करने की कोशिश की है।