IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक शानदार अंदाज में पूरा किया है। ग्रीन ने 143 गेंद में शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही ग्रीन ने आईपीएल से पहले अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
भारत के खिलाफ शतक ठोक ग्रीन ने बता दिया है कि वह भारतीय पिचों पर अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। ये वही ग्रीन हैं, जिन्हें आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.5 करोड़ रुपये खर्च अपने साथ जोड़ा है। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे।
कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिाय ने चौथे टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर 372 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 159 जबकि कैमरून ग्रीन 111 रन बनाकर नाबाद हैं।