IND vs AUS 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत इंदौर में सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। 1 मार्च से शुरू होने वाले इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए घर में 4 हजार रन पूर करने वाले 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली
भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का नाम है, जिन्होंने 5067 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम है, जिन्होंने 4656 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 3923 रनों के साथ पांचवे नंबर पर हैं। उन्हें 4 हजार रन पूरे करने के लिए 77 रन बनाने होंगे।
औरपढ़िए - PSL 2023: बॉल है या बवाल? फखर जमां के होश उड़ाकर टॉम कुरेन ने तोड़ डाला मिडल स्टंप, देखें वीडियो
1 मार्च से होगा तीसरा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मुकाबला हो चुके हैं, जिनमें भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब तीसरा मुकाबला इंदौर ममें 1 मार्च जबकि चौथा मुकाबला अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाना है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें