IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाना है। इस मैच का आयोजन 17 से 22 फरवरी 2022 के बीच किया जाएगा। मैच से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के दिग्गज गेंदबाज और 12 साल बाद वापसी कर रहे जयदेव उनादकट इस मैच से बाहर हो गए हैं। वे अब रणजी ट्रॉफी के फाइनल में अपनी टीम के लिए कप्तानी संभालेंगे। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है।
इस वजह से बाहर हुए जयदेव उनादकट
बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया- आल इंडिया सीनियर सिलेक्शन समिति ने इंडियन टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर जयदेव उनादकटको दूसरे टेस्ट से रिलीज़ किया है। जयदेव उनादकट जल्द ही सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के स्क्वॉड के साथ जुड़ जाएंगे। आपको बता दें कि सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में सौराष्ट्र टीम के सामने बंगाल टीम होगी। रणजी ट्रॉफी का फाइनल 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।
औरपढ़िए -Ind vs Pak: भारत-पाकिस्तान मैच में हुई बड़ी चूक, एक गेंद से पलट सकता था मैच