TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

केपटाउन की पिच पर ICC ने लिया एक्शन, जानें कितने डिमेरिट अंक मिलने से ग्राउंड पर लगता है बैन

ICC Rates Capetown Newlands Pitch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट मैच 107 ओवर में ही खत्म हो गया था। अब यहां की पिच पर आईसीसी ने एक्शन लिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 9, 2024 16:14
Share :
ICC rates Capetown Newlands Pitch Unsatisfactory After Shortest Ever Test Match (Image- News24)

ICC Rates Capetown Newlands Pitch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी 2024 से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच शुरू हुआ था। यह मैच दूसरे दिन ही महज 107 ओवर में खत्म हो गया था। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में यह सबसे छोटा टेस्ट मैच था। इस पिच पर गेंदबाजों का बोलबाला रहा था। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उस मैच की पिच पर एक्शन लिया है। इसके बाद इस ग्राउंड को डिमेरिट अंक भी मिला है।

मैच रेफरी ने सौंपी थी रिपोर्ट

केपटाउन टेस्ट के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इस मैच के बाद आईसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। उन्होंने इसमें इस पिच को “unsatisfactory” बताया था। इसके बाद आईसीसी द्वार इस पिच को एक डिमेरिट अंक भी मिला। ब्रॉड ने अपने रिपोर्ट में कहा,’न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत मुश्किल थी। यहां बॉल काफी बाउंसी हो रही थी और इसके कारण पूरे मैच में बल्लेबाजों के लिए खेलना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान कई बल्लेबाजों के ग्लव्ज पर बॉल लगी तो कई अचानक उछाल के कारण भी आउट हो गए।’

ICC ने सुनाई सजा

आईसीसी द्वारा इस पिच पर एक्शन लिया गया और इसे एक डिमेरिट अंक भी मिला। आईसीसी द्वारा डिमेरिट अंक दिए जाने का अलग नियम है। अगर किसी पिच को मैच रेफरी द्वारा “unsatisfactory” या औसत से भी कम आंका जाता है तो उसे एक डिमेरिट अंक दिया जाता है। इसी कारण महज 642 गेंदों में खत्म होने वाले केपटाउन टेस्ट की पिच पर भी आईसीसी ने हंटर चलाया है।

कब लगता है ग्राउंड पर बैन?

अगर पूरे नियम की बात करें तो अगर आईसीसी द्वारा किसी एक ग्राउंड को दिए जाने वाले कुल डिमेरिट अंकों की संख्या अगर 6 पहुंच जाती है, तो उस ग्राउंड पर 12 महीने यानी एक साल का बैन लग जाता है। वहीं अगर उस ग्राउंड के डिमेरिट अंक 12 तक पहुंच जाते हैं तो उस पर 24 महीनों का यानी दो साल का बैन लगता है। आईसीसी द्वारा दिए गए इन डिमेरिट अंकों की अवधि 5 साल की होती है। यानी अगर 5 साल में केपटाउन की पिच को कुल 6 या 12 डिमेरिट अंक मिल गए तो उस पर बैन लग सकता है। अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका के पास इस एक्शन के खिलाफ आईसीसी से अपील करने के लिए 14 दिन का वक्त है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर हुए बदलाव, खराब प्रदर्शन के बाद 3 दिग्गजों की हुई छुट्टी

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ गरजेगा Virat का बल्ला, बन रहा है खास संयोग

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Jan 09, 2024 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version