TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Pat Cummins के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, कोहली और रोहित भी रह गए पीछे

ICC Player of The Year: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी पैट कमिंस के नाम खास उपलब्धि दर्ज हुई है। इसके साथ ही खिलाड़ी ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

Pat Cummins, Image Credit-News 24
ICC Player of The Year: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कमिंस के लिए साल 2023 सबसे खास रहा है। खिलाड़ी ने अपनी टीम को लीड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को कई आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। पैट ने पहले तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराया और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इसके बाद पैट की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराया था। ऐसे में साल 2023 में कमिंस ने अपनी टीम को 2-2 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। इस कारण से खिलाड़ी को आईसीसी ने बड़ा तोहफा दिया है।

गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के खिताब से नवाजा है। पैट कमिंस ने ना सिर्फ बतौर कप्तान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि गेंदबाज के तौर पर भी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों पर हावी हुए थे। इसके अलावा कमिंस ने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ जब ऑस्ट्रेलिया की जीत मुश्किल लग रही थी, इस दौरान कमिंस ने बल्लेबाजी में मैक्सवेल का आखिरी तक साथ दिया और ऑस्ट्रेलिया को अहम मुकाबले में जीत दिलाया था। पैट कमिंस ने साल 2023 में कुल 24 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 422 रन निकले थे। इसके अलावा उन्होंने 59 विकेट भी चटकाए थे। कप्तानी में भी टीम को 2-2 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई और द एसेस में भी टीम को जीत दिलाई। इस कारण से पैट कमिंस को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है।


Topics: