TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

PCB ने हारिस रऊफ को दिया NOC या लॉलीपॉप? टूर्नामेंट जब होगा चरम पर, तब वह लौटेंगे घर

PCB Clears Haris Rauf for Short Big Bash League: हारिस रऊफ को बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति मिल गई, लेकिन वह अपनी टीम के लिए पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 5, 2023 13:59
Share :
Haris Rauf

PCB Clears Haris Rauf for Short Big Bash League: हारिस रऊफ को बिग बैश लीग में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अनुमति मिल गई है, लेकिन वह पूरे सीजन वहां उपस्थित नहीं रहेंगे। बीबीएल 2023-24 का आगाज सात दिसंबर से हो रहा है और 24 जनवरी तक खेला जाएगा। वहीं रऊफ के साथ-साथ उसामा मीर और जमान खान 28 दिसंबर तक ही यहां शिरकत कर पाएंगे। बोर्ड ने यह फैसला खिलाड़ियों के बढ़ते वर्क लोड के चलते लिया है।

इस हिसाब से देखें तो आगामी सीजन में तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए करीब चार से पांच मुकाबलों में शिरकत कर सकते हैं। टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों को 10-10 मुकाबले खेलने होते हैं। ऐसे में जब टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर होगा तब यह खिलाड़ी घर लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें- स्टार क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता अस्पताल में लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से जंग

बता दें रऊफ का पीसीबी के साथ भी मतभेद चल रहा है। दरअसल, बोर्ड की चाहत थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा बने, लेकिन रऊफ ने साफ शब्दों में मना कर दिया था।

इस दौरान हारिस को मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज और टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। हफीज का खिलाड़ियों से कहना है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से ऊपर रखना चाहिए।

बोर्ड ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘रऊफ साथी तेज गेंदबाज जमान खान और लेग स्पिनर उसामा मीर को 28 दिसंबर तक बिग बैश प्रतियोगिता में खेलने की मंजूरी दे दी गई है।’

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 05, 2023 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version