TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

पांड्या की जगह कौन संभाल रहा है उप कप्तानी की जिम्मेदारी? कोई कह रहा कोहली तो कोई बुमराह, दोनों गलत

पांड्या के चोटिल होने बाद हर कोई जानना चाहता है कि IND का मौजूदा समय में उप कप्तान कौन है। आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2023 16:44
Share :
Team India

ODI World Cup 2023. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने बाद हर कोई जानना चाहता है कि भारतीय टीम का मौजूदा समय में कौन उप कप्तान है। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई है। वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर रखी गई थी। हालांकि, पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए। जिसके बाद वह कुछ मुकाबलों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। पांड्या के बाहर होने के बाद टीम में उप कप्तानी की जिम्मेदारी कौन निभा रहा है। इस सवाल का जवाब कर कोई जानना चाह रहा है। अगर आपका भी यही सवाल है तो हम इसका जवाब लेकर आए हैं।

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उप कप्तानी की जिम्मेदारी मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल उठा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्हें एक्शन में भी देखा गया था। जब रोहित शर्मा हाथ में लगी हल्की चोट के बाद टेपिंग के लिए ड्रेसिंग रूम में गए तो कुछ पल के लिए उन्होंने कमान भी संभाली। इस दौरान कमेंट्री से आवाज आई की शर्मा की गैर मौजूदगी में उप कप्तान केएल राहुल अब टीम की कमान संभालेंगे।

यह भी पढ़ें- ‘यह कोई गुलाब से सजा बेड नहीं है’, अफरीदी ने बाबर पर किया कटाक्ष, दिल पर लग सकती है बात 

अच्छे लय में नजर आ रहे हैं केएल राहुल:

वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल का बल्ला जमकर चल रहा है। वह ब्लू टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं। उनके उम्दा प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए अबतक कुल पांच मैच खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 177.00 की औसत से 177 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकले हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 26, 2023 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version