GT vs RR: आईपीएल 2023 के तहत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा 23वां मुकाबला रोचक हो गया है। संजू सैमसन ने तूफानी बैटिंग का नजारा पेश करते हुए 32 गेंद में 60 रनों की कप्तानी पारी खेली, हालांकि उन्हें नूर अहमद ने डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराया। आउट होने से पहले संजू सैमसन ने मैच का रूख पलटते हुए राशिद खान के खिलाफ 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के ठोक डाले।
संजू सैमसन ने ठोके लगातार 3 छक्के
दरअसल, गुजरात के लिए पारी का 13वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने तबाही मचाते हुए छक्के ठोके। जिन्हें देख फैंस झूम उठे, जबकि राशिद खान हैरान रह गए। संजू के इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अगर मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसानन पर 177 रन बनाए हैं। अब राजस्थान को यह मैच जीतने के लिए 178 रन बनाने हैं। संजू सैमसन 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब राजस्थान को मैच जीतने के लिए 24 गेंदों में 44 रनों की दरकार है। शिमरोन हेटमायर 35 रन बनाकर नाबाद हैं। कुल 4 ओवरों का खेल बाकी है।