TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

ICC के एक रूल पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- कभी क्रिकेट नहीं खेले हो क्या!

गौतम गंभीर ने आईसीसी के एक रूल की कड़ी आलोचना की है। गंभीर ने इस रूल पर भड़कते हुए कहा कि इससे अच्छा मशीन से गेंदबाजी करा लो।

Image Credit- Social Media
Gautam Gambhir Criticized ICC Rule: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आईसीसी के एक रूल की कड़ी आलोचना की है। गंभीर ने इस रूल को गलत बताते हुए कहा कि लगता है जिन्होंने भी यह नियम बनाए होंगे, उन्होंने या तो कभी क्रिकेट नहीं खेले होंगे, या फिर कभी गेंदबाजी नहीं की होगी। इसलिए इस तरह के नियम बना रहे हैं, जो क्रिकेट के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। चलिए आपको बताते हैं, गंभीर ने एमसीसी द्वारा बनाए गए आईसीसी के किस रूल की आलोचना की है। ये भी पढ़ें;- T20 World Cup खेलने से रोहित कर रहे इनकार! क्या है BCCI का फैसला

सर्कल में 5 खिलाड़ियों को रखना गलत

वनडे क्रिकेट में एक नियम है कि एक पारी में दो गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। शुरुआती 25 ओवर तक एक गेंद से खेला जाता है, फिर पारी का दूसरा 25 ओवर का स्लॉट दूसरी गेंद से कराई जाती है। गंभीर ने इस नियम की आलोचना करते हुए कहा कि यह गलत है। एक ही ओवर से पूरी पारी होनी चाहिए। इसके अलावा गंभीर ने एक और नियम की आलोचना की है। अगर फिक्स समय पर गेंदबाज ओवर नहीं फेक पाते हैं, तो रूल के मुताबिक टीम को फाइन के तौर पर सर्कल के अंदर 4 के बजाय 5 खिलाड़ी रखने होते हैं, गंभीर ने इस रूल को भी गलत बताया है। ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: रोहित नहीं तो कौन होंगे टी20 के अगले कप्तान, बीसीसीआई ने दिया जवाब!

ऐसे नियम में बदलाव की जरूरत है

गंभीर ने इन दोनों नियमों की आलोचना करते हुए कहा कि इसे बदलने की जरूरत है। ऐसा लगता है जिन्होंने भी ये नियम बनाए हैं, उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला होगा। गंभीर ने आगे कहा कि अगर ऐसे नियम बनाने हैं, फिर तो खिलाड़ी की जगह बॉलिंग मशीन से गेंदबाजी करा लेना चाहिए। बता दें कि गंभीर हमेशा से अपने इस बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, किसी के बारे में कुछ भी कहना हो, तो वह खुलेआम बिना किसी झिझक के बोलते हैं। इस कड़ी में अब गंभीर ने आईसीसी के नियम पर भी बोला है।


Topics:

---विज्ञापन---