TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

6, 4, 4, 4, 6, कप्तान शाहीन अफरीदी की हुई बेरहम कुटाई, 1 ओवर में लुटा दिए 24 रन

Finn Allen scored 24 runs in one over of Shaheen Afridi: पहले टी20 मुकाबले में फिन एलन ने शाहीन अफरीदी की जमकर खबर ली है। उन्होंने अफरीदी के एक ओवर में ही 24 रन कूट दिए हैं।

शाहीन अफरीदी। (Social Media)
Finn Allen scored 24 runs in one over of Shaheen Afridi: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है। पहले ही टी20 मुकाबले में फिन एलन ने शाहीन अफरीदी की जमकर खबर ली है। ग्रीन टीम के लिए पारी का तीसरा ओवर अफरीदी डालने आए। अफरीदी के इस ओवर में एलन ने तीन चौके एवं दो छक्के उड़ा डाले। हाल यह रहा कि एलन ने इस ओवर में कुल 24 रन बटोरे और अफरीदी को आगे के स्पेल के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया।

एलन ने 15 गेंद में कूट दिए 35 रन:

न्यूजीलैंड के लिए पहले टी20 मुकाबले में फिन एलन और डेवोन कॉनवे पारी का आगाज करने आए। कॉनवे का बल्ला तो इस मुकाबले में कुछ खास नहीं चला, लेकिन एलन ने अपनी आतिशी पारी से पूरा रंग जमा दिया। उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में कुल 15 गेंदों का सामना किया। इस बीच 233.33 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले। यह भी पढ़ें- NZ Vs PAK: मैच से पहले न्यूजीलैंड को झटका, स्टार ऑलराउंडर को कोरोना ने जकड़ा

अफरीदी ने 2 ओवरों में लुटा दिए 25 रन:

पाकिस्तान के लिए पारी का पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला। यह ओवर उनका काफी किफायती और सफल रही। अफरीदी ने पहले ओवर में महज एक रन खर्च करते हुए डेवोन कॉनवे के रूप में सफलता प्राप्त की। हालांकि, दूसरे ओवर में वह पहले ओवर जैसा कमाल नहीं कर पाए। शुरूआती पांच गेंदबाजों पर एलन ने उनकी जमकर खबर ली और बड़े शॉट लगाए। पारी की आखिरी गेंद उन्होंने यॉर्कर डाली जिसपर कोई रन नहीं बना।


Topics: