TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

ENG vs SL: चमिका ने छलांग लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, हसरंगा की आंखों में दिखी आग, देखें वीडियो

नई दिल्ली: इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करते ही ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को जीत के लिए सपोर्ट कर रही थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। हालांकि श्रीलंका के खिलाड़ियों ने अंत […]

ENG vs SL chamika karunaratne wanindu hasaranga jos buttler
नई दिल्ली: इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करते ही ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को जीत के लिए सपोर्ट कर रही थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। हालांकि श्रीलंका के खिलाड़ियों ने अंत तक लड़ाई लड़ी। वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जब इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक रहे थे तब हसरंगा ने ही अपनी टीम को पहली सफलता दिखाई। कप्तान जोस बटलर का विकेट चटकाते ही हसरंगा इस तरह उत्साहित हो गए कि उनकी आंखें लाल हो गईं।

आठवें ओवर में दिखा नजारा

ये नजारा आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला। जोस बटलर 22 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे थे। बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने श्रीलंका की चिंता बढ़ा दी थी। दोनों बल्लेबाज 7 ओवर में 75 रन की साझेदारी कर चुके थे। ऐसे में जैसे ही हसरंगा ने इस ओवर की दूसरी गेंद डाली, बटलर ने इसे मिडविकेट के ऊपर से ठोकने की कोशिश की, ये गेंद बाउंड्री पार करने ही वाली थी कि डीप फॉरवर्ड से भागे फील्डर चमिका करुणारत्ने ने दौड़ लगाई और शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। चमिका की ये फील्डिंग इतनी शानदार थी कि दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। इस तरह श्रीलंका को अपना पहला विकेट मिला। हसरंगा की आंखों में इसकी खुशी देखने को मिली। बटलर को आउट करते ही वे उत्साह में आए और अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए देखे गए।

इंग्लैंड की सेमीफाइनल में एंट्री

हालांकि इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बेन स्टोक्स ने टीम को जिताने की जिम्मेदारी कंधे पर उठाई और जीत दिलाकर पवेलियन वापस लौटे। इंग्लैंड इस जीत के साथ 7 अंक लेकर नेट रन रेट के बूते सेमीफाइनल का रास्ता तय कर चुकी है। न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि ग्रुप 2 से कौनसी टीमें सेमीफाइनल का रास्ता तय करती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.