TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

VIDEO: विदाई सीरीज में बेहद घातक हुए डेविड वॉर्नर, इंजमाम को छोड़ा पीछे, गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड किया बराबर

Australia vs Pakistan, 1st Test Match 2023-24: पर्थ में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा कर लिया है। यही नहीं उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को भी पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 14, 2023 13:49
Share :
डेविड वॉर्नर। (Social Media)

Australia vs Pakistan, 1st Test Match 2023-24: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला आज (14 दिसंबर) से पर्थ में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा कर लिया है। फिलहाल वह अपनी टीम के लिए 137 गेंद में 75.91 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके एवं एक छक्का निकला है।

37 वर्षीय वॉर्नर ने मुकाबले के दौरान कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की है। इनमे सबसे खास उपलब्धि यह है कि उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzam ul haq) को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें- डेब्यू मुकाबले में ही चमकीं सतीश शुभा, RCB से है खास नाता, जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी बिखेरी चमक

इंजमाम ग्रीन टीम के लिए 120 टेस्ट मुकाबले खेलने में कामयाब हुए थे। इस बीच उनके बल्ले से 25 शतक निकले थे। वहीं वॉर्नर ने अपने 110वें टेस्ट मुकाबले में 26वां शतक पूरा करते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

यही नहीं डेविड वॉर्नर ने अपनी इस उम्दा शतकीय पारी के साथ ही गैरी सोबर्स (Gary Sobers) के शतकों की भी बराबरी कर ली है। सोबर्स टेस्ट फॉर्मेट में कुल 26 शतक लगाने में कामयाब हुए थे।

विदाई सीरीज खेल रहे हैं वॉर्नर:

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज से पहले ही वॉर्नर ने ऐलान कर दिया था कि उनके करियर का यह टेस्ट सीरीज आखिरी सीरीज होगा। उनकी दिली इच्छा थी कि वह रेड बॉल क्रिकेट का अपना आखिरी मुकाबला अपने घर सिडनी में खेलें। उनका यह सपना पूरा भी होने वाला है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 14, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version