TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

World Cup 2023: वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचकर गदगद हुए डेविड बेकहम, सचिन तेंदुलकर को लेकर कही बड़ी बात

विश्व कप 2023 में पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को देखने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेहकम भी पहुंचे थे।

Image Credit: Social Media
ODI World cup 2023: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को देखने को लिए वानखेड़े में जानी-मानी हस्तियां पहुंची थी जिनमे से एक इंग्लैंड के पू्र्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेहकम भी थे। डेविड बेहकम वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ कदम रखा तो पूरा स्टेडियम झूम उठा था। ये दृश्य देखकर डेविड काफी गदगद हो गए।

वानखेड़े में पहुंचकर गदगद हुए डेविड बेहकम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान में प्रवेश किया और पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री के साथ-साथ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। बेकहम ने उस पल के दौरान अपनी भावनाओं के बारे में बात की और बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मुझे लगता है कि स्टेडियम में कदम रखना और रोंगटे खड़े हो जाना अच्छा है और मुझे इस स्टेडियम में प्रवेश करते ही यह महसूस हुआ। जब शुरुआत में ज्यादा लोग नहीं थे तब भी सचिन के साथ चलते हुए मुझे इसका एहसास हो रहा था। पूरे मैच के दौरान स्टैंड में मौजूद भारतीय फैंस गर्जना करते रहे और भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए उत्साह बढ़ाया। ये भी पढ़ें:- AUS vs SA Live Updates: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, यहां पढ़े पल-पल की अपडेट्स फाइनल में पहुंची टीम इंडिया बात दें, सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का रौद्र रूप देखने को मिला। पहले बल्लेबाजो ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई की फिर उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए। अकेले मोहम्मद शमी ने इस मैच में 7 विकेट हासिल किए। अब विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.