नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेपॉक में खेले गए आईपीएल के 55वें मुकाबले में गजब नजारा देखने को मिला। दरअसल, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इम्पेक्ट प्लेयर मनीष पांडे और मिचेल मार्श के बीच कंफ्यूजन हो गया और आखिरकार मार्श को महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
चौथे ओवर की पहली गेंद पर दिखा नजारा
ये नजारा चौथे ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। तुषार देशपांडे ने मनीष पांडे को गेंद डाली तो बल्लेबाज ने इसे कवर की ओर घुमा दिया। इसके बाद पांडे तेजी से भागे तो वहीं दूसरे छोर से मिचेल मार्श भी दौड़ लिए, लेकिन ये क्या? पांडे गेंद को फील्डर के हाथ में जाती देख आधी क्रीज से ही वापस लौट लिए। जबकि मार्श स्ट्राइकर एंड तक लगभग पहुंच गए थे। हालांकि पांडे ने अपना विकेट बचा लिया, लेकिन मिचेल मार्श को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस रनआउट के बाद मार्श थोड़े निराश नजर आए। पांडे को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी निराशा जताई है। यूजर्स ने पूछा है कि आखिर ये कैसा इम्पेक्ट है?
इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे मनीष पांडे ने इस मैच में 29 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। 13वें ओवर में उन्हें मथीशा पथिराना ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। पथिराना की शानदार यॉर्कर पर पांडे गच्चा खा गए और आखिरकार उन्हें पवेलियन लौटना पड़ गया।
मिचेल मार्श का रनआउट देखने के लिए यहां क्लिक करें।