TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट सेलेक्शन बोर्ड का बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। टूर्नामेंट के लिए सभी देशों की टीमें तैयार हैं। बात करें बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तो इस समय टीम एशिया कप खेल रही है। टीम ने सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम में […]

Khaled Mahmud Bangladesh Cricket Team Director
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। टूर्नामेंट के लिए सभी देशों की टीमें तैयार हैं। बात करें बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तो इस समय टीम एशिया कप खेल रही है। टीम ने सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। हाल ही में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन बाद में अचानक उन्होंने अपने फैसले को बदल लिया। इसी बीच वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश सेलेक्शन बोर्ड ने भी एक बड़ा फैसला लिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर खालिद महमूद को नेशनल सेलेक्शन कमेटी द्वारा वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम डायरेक्टर बनाया गया है। यह भी पढ़ें: ये तीन खिलाड़ी टीम इंडिया को जिताएंगे वर्ल्ड कप! फॉर्म देख विपक्षी टीम के भी उड़ जाएंगे होश

पूर्व कप्तान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद ने पहले कहा था कि वह टीम डायरेक्टर के रूप में वापसी नहीं करेंगे, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उन्होंने इस पद को फिर से संभालने के लिए हामी भर दी। उन्होंने कहा है कि वह इस भूमिका के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अध्यक्ष नजमुल हसन के प्रस्ताव को मना नहीं कह सकते। नजमुल ने सुबह उन्हें फोन किया और कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट लिस्ट में उनका नाम शामिल कर रहे हैं और वह उन्हें न नहीं कह सकते थे। बता दें कि यह पद उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद छोड़ दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें इसी पद पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह भी पढ़ें: ODI World Cup से पहले टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती, भारी पड़ेगी ये गलती!

टीम सेलेक्शन को लेकर क्या बोले महमूद

खालिद महमूद कहते हैं कि वह इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि उन्हें टीम सेलेक्शन में शामिल किया जाएगा या नहीं, हालांकि वह इस बात पर अड़े हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सेलेक्शन पैनल में शामिल किया जाए। बांग्लादेश की टीम ने अभी अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि एशिया कप के दौरान ही उनकी टीम का ऐलान किया जा सकता है। इस दौरान तमीम इकबाल, साकिब अल हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजर होगी। इंजरी के कारण कुछ खिलाड़ी रेस्ट पर हैं। वहीं साकिब के हाथों में टीम की कप्तानी सौपी जा सकती है।


Topics: