Cricket Video: गेंदबाज अक्सर बल्लेबाज को आउट करने के लिए बाउंसर का इस्तेमाल करता है, क्योंकि बाउंसर गेंदबाज का बड़ा हथियार होता है, ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश लीग में बाउंसरों का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच में एक दिग्गज बल्लेबाज बाउंसर नहीं झेल पाया और चोटिल हो गया।
एरॉन फिंच हुए चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एरॉन फिंच बिग बैश लीग में एक बाउंसर पर चोटिल हो गए। मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से फिंच खेल रहे थे, तभी विरोधी टीम सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस की एक तेज बाउंसर सीधे फिंच के हाथ पर लगी, गेंद इतनी तेज थी कि फिंच का बल्ला हाथ से छूट गया।\
औरपढ़िए -AUS vs SA: कौन है परफेक्ट बल्लेबाज? डेविड वार्नर ने लिया इन खिलाड़ियों का नाम
दर्द से कराह उठे फिंच
ड्वारशुइस की गेंद इतनी तेज थी कि फिंच ने बल्ला अपने सिर की तरफ लिया तो गेंद सीधे उनकी ऊंगली पर लगी, जिससे फिंच दर्द से कराह उठे, इसके बाद वह कुछ देर तक ऐसे ही बैठे रहे। जिससे कुछ देर के लिए लगा कि फिंच को चोट ज्यादा लग गई है, हालांकि कुछ देर बाद वह खड़े हुए और फिर से बैटिंग शुरू कर दी। बाद में फिंच ने 35 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
औरपढ़िए - PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 6 साल बाद वापसी करेगा फिक्सिंग में फंसा बल्लेबाज
बता दें कि सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मैच में सिडनी सिक्सर्स ने जीत हासिल की। सिडनी की टीम ने 20 ओवर में 149 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन मेलबर्न की टीम 19 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें