ODI World Cup 2023: हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। इससे सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है। प्रसिद्ध कृष्णा के शामिल होने से फैंस नाखुश हैं। फैंस का कहना है कि हमें ऑलराउंडर खिलाड़ी की जगह एक ऑलराउंडर को ही टीम में शामिल करना था। प्रसिद्ध कृष्णा सिर्फ गेंदबाजी कर सकते हैं, ऐसे में पांड्या की जगह कृष्णा को टीम में शामिल करना सही फैसला नहीं है।
क्या शिवम दुबे को करना था टीम में शामिल?
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। पांड्या की कमी भारत को विश्व कप में खल सकती है। पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा के टीम में शामिल होने से फैंस काफी खफा हैं। फैंस का कहना है कि प्रसिद्ध कृष्णा से बेहतर ऑप्शन शिवम दुबे हो सकते थे। शिवम एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह तेज रफ्तार से बल्लेबाजी तो करते ही हैं, साथ ही अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में पांड्या की जगह शिवम फिनिशिंग की भूमिका बेहतर निभा सकते थे। फैंस ने हार्दिक पांड्या की जगह दूसरा ऑप्शन अक्षर पटेल का भी सुझाया है। हालांकि अक्षर पटेल घुटने की चोट के कारण नहीं चुने गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Pandya के रिप्लेसमेंट प्रसिद्ध कृष्णा ने 17 वनडे में बनाए हैं 2 रन, Hardik की कमी कैसे होगी पूरी?
इस खिलाड़ी को कर सकते थे शामिल
इसके अलावा फैंस वाशिंगटन सुंदर का भी नाम सुझा रहे हैं। विश्व कप से पहले भी अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन को टीम में शामिल करने की बात की जा रही थी, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। अब जब हार्दिक पांड्या बाहर हुए हैं, फिर भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है। फैंस एक और ऑप्शन विजय शंकर के रूप में दे रहे हैं। विजय शंकर तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। फैंस के मुताबिक विजय शंकर हार्दिक पांड्या की जगह बेहतर ऑप्शन हो सकते थे।