TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

क्रिस गेल की टी20 टूर्नामेंट में वापसी, आईवीपीएल 2024 में बिखेरेंगे जलवा

Chris Gayle Returns T20 Tournament: कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल की टी20 क्रिकेट में एक बार फिर वापसी होने वाली है। वह टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 8, 2024 19:59
Share :
Chris Gayle Returns T20 Tournament IVPL 2024 (Image- X)

Chris Gayle Returns T20 Tournament IVPL 2024: टी20 क्रिकेट के बादशाह और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल एक बार फिर क्रिकेट फील्ड पर जलवा बिखेरने वाले हैं। गेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वहीं आईपीएल से भी उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। पर अब गेल आईवीपीएल के पहले संस्करण में जलवा बिखेरते नजर आने वाले हैं। फैंस को बता दें कि आईवीपीएल यानी इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और 3 मार्च तक यह टूर्नामेंट देहरादून में खेला जाएगा। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन होगा

आपको बता दें कि जैसा कि इसका नाम है इंडिन वेटरन प्रीमियर लीग, इसमें वेटरन खिलाड़ी यानी पूर्व दिग्गज हिस्सा लेंगे। इस लीग में वो खिलाड़ी शामिल होंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उसी कड़ी में गेल भी इस लीग का हिस्सा बन गए हैं। उन्हें टूर्नामेंट की एक फ्रेंचाइजी तेलंगाना टाइगर्स की कमान भी सौंप दी गई है। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद गेल ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ओल्ड इज गोल्ड का नारा भी दिया।

क्या बोले क्रिस गेल?

क्रिस गेल ने कहा, ‘ग्राउंड में मौजूद भीड़ से आने वाली दर्शकों की आवाजें मुझे उत्साहित करती हैं और मेरा विश्वास बढ़ा देती हैं। यह ही यूनिवर्स बॉस है और मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में और बड़े नामों के साथ मैदान पर वापस आ रहा हूं। आईवीपीएल के लिए तैयार हो जाइए, कहते हैं न ओल्ड इज गोल्ड।’ गेल को जिस फ्रेंचाइजी की कमान मिली है उसमें उनके साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुदीप त्यागी, मनप्रीत गोनी भी शामिल हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के रिकार्डो पॉवेल भी तेलंगाना टाइगर्स में खेलते दिखेंगे।

कौन-कौन से दिग्गज लेंगे हिस्सा?

आईवीपीएल का आयोजन भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) द्वारा किया जा रहा है। 100 Sports के द्वारा इसकी सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जबकि इस लीग में क्रिस गेल के अलावा कई भारतीय और विदेशी पूर्व दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें सबसे बड़े नाम हैं वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, प्रवीण कुमार, युसुफ पठान, हर्षल गिब्स जैसे अपने समय के नामी क्रिकेटर्स के। यह सभी खिलाड़ी आईवीपीएल के पहले सीजन में जबरदस्त रोमांच का तगड़ा लगाने वाले हैं।

कौन-कौन सी टीमें ले रहीं हिस्सा?

इस टूर्नामेंट को लेकर बीवीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष और आईवीपीएल के चेयरमैन प्रवीण त्यागी ने कहा, ‘हम भारत में आईपीएल के बाद एक बेस्ट लीग बनाना चाहते हैं। इसलिए वेटरन क्रिकेट में हमने दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गजों को जोड़ा है। क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसे नाम इस लीग को आगे बढ़ाएंगे। इससे वेटरन क्रिकेट को भी नई ऊर्जा मिलेगी।’ आपको बता दें इस लीग में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस जैसी टीमें हिस्सा लेंगी।

कौन से चैनल करेंगे लाइव प्रसारण?

प्रत्येक टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ पूर्व क्षेत्रीय क्रिकेटर भी रहेंगे। हर टीम में दुनिया के चार से पांच दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट के मैचों का लाइव प्रसारण भारत में यूरोस्पोर्ट चैनल, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर होगा। साथ ही टूर्नामेंट के सभी मैच देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे और जल्द ही इनके टिकट भी उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- Ishan Kishan के मामले में बड़ा खुलासा! क्या जितेश शर्मा के चयन से नाराज थे विकेटकीपर बल्लेबाज?

यह भी पढ़ें- Team India Schedule: जिम्बाब्वे समेत कुल 5 टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Feb 08, 2024 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version