Chair on field for Steven Smith: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। यह मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। यहां आज काफी धूप भी है। ऐसे में पहली पारी के दौरान बीच मैदान पर कुछ अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। तेज धूप होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करते हुए काफी थक गए थे। ऐसे में उनके लिए बीच मैदान पर कुर्सी लाया गया।
ये भी पढ़ें:- Watch Video: दीपेंद्र ने गेंद को कराए सूर्य के दर्शन, एक के बाद एक 8 आसमानी छक्के, 9 गेंदों में अर्धशतक
स्मिथ के पास पहुंचे विराट
मैच के दौरान स्टीव स्मिथ इतने थके हुए दिखे कि उनके लिए कुर्सी मंगवाई गई। उन्हें ओवर के ब्रेक के बीच कुर्सी पर बैठाया गया और उनके सिर पर बर्फ की सिल्ली रखी गई। ऐसे में उन्हें काफी राहत मिली होगी। इस दौरान स्मिथ को कुर्सी पर बैठे देख विराट कोहली उनके पास पहुंच गए और डांस करने लगे।
स्मिथ ने खेली 74 रनों की पारी
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। स्टीव स्मिथ ने मैच में बेहतर पारी खेली है। उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। इस पारी में स्मिथ के 8 चौके और एक छक्के भी शामिल है। स्मिथ धीरे-धीरे अपनी शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन तभी मोहम्मद सिराज ने उन्हें चलता कर दिया। सिराज की गेंद पर स्मिथ एलबीडब्ल्यू हो गए हैं। इस पारी में स्मिथ ने 8 चौके और एक छक्के भी जड़े हैं। स्मिथ ने आने के साथ ही जिस अंदाज में खेलना शुरू किया इसे ऐसा लग रहा था कि वह लंबी पारी खेलने वाले हैं। ऐसा लग रहा था कि वह अर्धशतक को शतक में तब्दील करेंगे, लेकिन वह सिराज की जाल में फंस गए और चलते बने।