TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Watch Video: दिग्गज खिलाड़ी ने टूटे बल्ले से जड़ दिया छक्का, अंपायर और खुद बल्लेबाज भी हैरान

Six With a Broken Bat: आपने क्रिकेट में एक से एक शानदार छक्के देखें होंगे, लेकिन ऐसा छक्का आज तक नहीं देखा होगा, जो टूटे बैट से लगाया जाए।

टूटे बल्ले से छक्का।
Six With a Broken Bat: एक तरफ आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे विश्व कप खेला जा रहा है। दूसरी ओर महिला बिग बैश लीग खेला जा रहा है। ऐसे में फैंस को क्रिकेट का खूब रोमांच मिल रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचित होने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है। इस दौरान महिला बिग बैश लीग में कुछ ऐसा हो गया, जिससे सभी हैरान हो गए। आप ने आज से पहले कई सिक्स देखे होंगे, कई गगनचुंबी छक्के भी देखे होंगे, लेकिन आपने आज से पहले ऐसा छक्का नहीं देखा होगा, जो टूटे हुए बैट से मारा जाए।

हैरान रह गए सभी खिलाड़ी

महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की ग्रेस हैरिस ने शनिवार को नॉर्थ सिडनी ओवल में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच के दौरान टूटे हुए बल्ले से छक्का लगा दिया। इस छक्के को देख सभी हैरान रह गए। अंपायर से लेकर गेंदबाज और बल्लेबाज इस छक्के को देखकर सभी हंसने लगे। बता दें कि हैरिस 14वें ओवर में पिएपा क्लीरी का सामना कर रही थीं, तभी उन्होंने एक ऐसी डिलीवरी की जिससे गेंद सीमा रेखा के पार चली गई। शॉट का प्रभाव इतना जबरदस्त था कि इससे उनका बल्ला आधा टूट गया। अपने बल्ले के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद, हैरिस छह रन लेने में सफल रही, जिससे उसके साथियों और भीड़ को बहुत आश्चर्य हुआ। ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: What A Catch! अय्यर ने सुपरमैन की तरह लपका कैच, खतरनाक बल्लेबाज को शून्य पर किया OUT, देखें वीडियो

136 रनों की तूफानी पारी

इस पारी में ग्रेस हैरिस ने तूफानी पारी खेली। हैरिस ने मुकाबले में सिर्फ 59 गेंदों पर 136 रन बनाए और अपनी टीम को बोर्ड पर 229 रन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टूटे हुए बल्ले से छक्का लगाने की उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि निश्चित रूप से डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में सबसे यादगार क्षणों में से एक के रूप में याद की जाएगी। इस पारी के बदौलत ब्रिस्बेन हीट का 229 का कुल स्कोर डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।


Topics:

---विज्ञापन---