BBL 2022-23: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा मैच, रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों टीमों के बीच काटे का मुकाबला दिख रहा है। वहीं आज के मैच में एक शानदार कैच भी देखने को मिला, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
1 हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच
मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया है, जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन एक विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे ओलिवर डेविस गेंदबाज क्रिचली की पहली ही गेंद पर गच्चा खा गए और सीधा शॉट खेलने के चक्कर में Rocchiccioli के हाथों कैच हो गए।
औरपढ़िए – टीम इंडिया के विश्वकप विजेता बल्लेबाज का बड़ा बयान, आने वाले समय में वनडे कम होंगे, फिर तो…
चीते की तरह लगा दी छलांग
Rocchiccioli ने तेजी से हवा में दौड़ते हुए एक हाथ से उनका कैच पूरा कर लिया। उन्होंने पहले ही से ही डेविस के शॉट खेलने का अंदाजा लगाया, ऐसे में गेंद जैसे ही हवा में आई Rocchiccioli ने दौड़ लगाते हुए गजब की फुर्ती दिखाई और चीते की तरह छलांग लगाते हुए कैच पूरा कर लिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
औरपढ़िए – हवा में उछले विराट कोहली और बाएं हाथ से रोक लिया चौका, देखें वीडियो
रोमाचंक मोड़ पर जीता मैच
वहीं सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा है मैच रोमाचंक मोड़ पर पहुंच गया है। मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 स्कोर बनाया है, जिसके जवाब में सिडनी थंडर की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। वहीं इस मैच में Rocchiccioli की कैच की जमकर चर्चा हो रही है।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें