TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IPL 2024 से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका

IPL 2024 Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। एक स्टार खिलाड़ी सीजन से बाहर हो गया है।

Ben Stokes Set to Miss IPL 2024 Major Setback MS Dhoni Lead Chennai Super Kings
IPL 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है और अब आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर चर्चा जोरों से शुरू हो गई है। जहां आईपीएल के आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले रिटेंशन और रिलीज को लेकर खबरें आ रही थीं। उसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गुरुवार 23 नवंबर को एक बुरी खबर सामने आई है। टीम का एक सबसे बड़ा खिलाड़ी और दिग्गज ऑलराउंडर आईपीएल 2024 से बाहर हो गया है। आपको बता दें कि फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर अपने साथ जोड़ा था। पर पिछले सीजन में सिर्फ दो मैच खेलकर बाकी समय बेंच पर बिताने वाले स्टोक्स अब आगामी सीजन से भी बाहर हो गए हैं।

स्टोक्स क्यों हुए बाहर?

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी ऑफिशियल रिलीज जारी करते हुए स्टार ऑलराउंडर के बाहर होने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स वर्कलोड और फिटनेस के चलते बाहर हुए हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में खबरें आई थीं कि 32 वर्षीय स्टोक्स घुटनों का ऑपरेशन करवाएंगे। इसके बाद उनकी नजरें होंगी भारत और इंग्लैंड के बीच आईपीएल से पहले होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर। इसी कारण शायद स्टोक्स ने आईपीएल 2024 को मिस करने का फैसला लिया है। यह भी पढ़ें:- IND vs AUS 1st T20I: बारिश बनेगी विलेन! 5-5 ओवर का होगा पहला टी20? क्या है Weather Report

IPL में स्टोक्स का रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स ने आईपीएल में 2017 से डेब्यू किया था। उसके बाद से अभी तक वह सिर्फ 45 मुकाबले ही खेले हैं। कई बार फ्रेंचाइजीज ने उन्हें महंगे दामों पर खरीदा है लेकिन अक्सर उनका अंदर-बाहर होने का सिलसिला जारी रहा है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने भी स्टोक्स पर बड़ा दांव लगाया था, वह भी इसी समस्या से जूझते थे और स्टोक्स की फिटनेस समस्या बनी रही। अब सीएसके भी भारी रकम खर्च करने के बाद इस दिग्गज की सेवाओं के लिए वंचित है। यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव के सामने पहले मैच में ही बड़ा सिरदर्द, Playing 11 में एक जगह के तीन दावेदार स्टोक्स ने आईपीएल में 45 मैच खेलते हुए 935 रन बनाए हैं। इस लीग में उनके नाम दो शतक भी दर्ज है। उन्होंने आईपीएल में दो अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका औसत 24.61 और स्ट्राइक रेट 133.95 का रहा है। वह इस लीग में कुल 28 विकेट भी ले चुके हैं। 2021 तक वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। 2022 में वह किसी टीम का पार्ट नहीं थे। उसके बाद 2023 में उनकी चेन्नई में वापसी हुई लेकिन वह सिर्फ दो मैच ही खेल पाए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.