TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

BBL 2023: तूफानी डाइव…चीते जैसी फुर्ती, परफेक्ट कैच…फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज, देखें

BBL 2023: बिग बैश लीग में आज मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिले। इस मुकाबले में मेलबर्न की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच एरोन फिंच को मिला, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 63 रनों की […]

BBL 2023 Travis Head took a wonderful catch but batsman Sam Harper was not out
BBL 2023: बिग बैश लीग में आज मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिले। इस मुकाबले में मेलबर्न की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच एरोन फिंच को मिला, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 63 रनों की पारी खेली और मुकाबला जिताया। इस मैच में दूसरी पारी के पहले ओवर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। जहां फील्डर ने पूरी दम लगाकर मुश्किल कैच लपका, लेकिन बाद में अंपायर ने बल्लेबाज को नाटआउट देकर उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया। ये पूरा वाकया पहले ओवर की चौथी गेंद पर घटित हुआ। और पढ़िए –IND vs NZ: ट्रॉफी से लग जाती चोट, बाल-बाल बच गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला, जानिए

दरअसल, क्रीज पर मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सैम हारपर बल्लेबाजी करने आए थे। वह पहली ही गेंद का सामना कर रहे थे। बॉल स्पिन गेंदबाज मैथ्यू शॉर्ट के हाथों में थी। शॉर्ट की गेंद पर बल्लेबाज ने आगे बढ़कर उसे खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल ने गिरकर कांटा बदला और टर्न लेते हुए लेग स्टंप को छोड़ते हुए विकेटकीपर के हाथ से टकराई और आगे निकल गई। इस गेंद को पहली नजर में देखने पर लगा कि बल्ले से उसने ऐज लिया था।

क्यों आउट नहीं हुआ बल्लेबाज?

जैसे ही गेंद विकेटकीपर के हाथों से टकराकर निकलती तो स्लिप में खड़े ट्रेविड हेड चीते की रफ्तार से उस पर टूट पड़े और एक अद्भुत कैच लपक लिया। कैच लेने के बाद ट्रेविड हेड अपनी टीम के साथ विकेट का जश्न मनाने लगे, लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया, क्योंकि जब बल्लेबाज ने शॉट खेला तो गेंद और बल्ले का कोई कनेक्नश नहीं हुआ था। इस तरह बल्लेबाज Sam Harper आउट होने से बच गए। और पढ़िए –IND vs NZ: ‘बाएं हाथ का सूर्या’, घुटनों पर बैठे हेनरी निकोलस और थर्ड मैन पर ठोक डाला गदर छक्का, देखें वीडियो

बिग बैश लीग 45वां मैच स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे। जवाब में मेलबर्न की टीम ने 4 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

एडिलेड स्ट्राइकर्स (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड (c), मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स केरी (w), एडम होज़, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रेयान गिब्सन, हैरी नीलसन, कैमरन बॉयस, वेस एगर, हैरी कॉनवे, पीटर सिडल मेलबर्न रेनेगेड्स (प्लेइंग इलेवन): शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, सैम हार्पर (डब्ल्यू), आरोन फिंच (सी), मैथ्यू क्रिचली, विल सदरलैंड, जोनाथन वेल्स, टॉम रोजर्स, कोरी रोक्चिसियोली, केन रिचर्डसन, फवाद अहमद और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: