TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

BBL 2023: सटीक लाइन…रफ्तार का कहर… Riley Meredith ने उड़ा दी बल्लेबाज की गिल्लियां

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में आज ब्रिसबेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस के बीच बिग बैश लीग का 49वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, जबकि टॉस हारने वाली ब्रिसबेन हीट पहले बल्लेबाजी कर रही है। ऐसे आउट हुए जोश ब्राउन ब्रिसबेन हीट को […]

BBL 2023 Riley Meredith to Josh Brown Out clean bowled
BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में आज ब्रिसबेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस के बीच बिग बैश लीग का 49वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, जबकि टॉस हारने वाली ब्रिसबेन हीट पहले बल्लेबाजी कर रही है।

ऐसे आउट हुए जोश ब्राउन

ब्रिसबेन हीट को शुरुआत में ही तेज गेंदबाज Riley Meredith ने Josh Brown ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने सटीक लाइन और तेज रफ्तार वाली यॉर्क गेंद से बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया है। जैसे ही गेंद ने गिल्लियां उड़ाईं तो बल्लेबाज हैरान रह गया, उसे यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर गेंद कब स्टंप में घुस गई। और पढ़िएशार्दुल और उमरान में किसे मौका देगें कप्तान रोहित शर्मा?

Josh Brown शून्य पर आउट हुए

Josh Brown ने अपनी टीम के लिए इस मैच में 1 भी रन नहीं बनाया। आउट होने से पहले उन्होंने 3 डॉट गेंद खेली थीं, और चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए। और पढ़िएभारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज, टीवी और मोबाइल पर घर बैठे ऐसे देखें लाइव

लाइव मैच स्कोर कार्ड

अगर मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट ने 7 ओवर का खेल होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 16, जबकि मैट रेनशॉ 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। होबार्ट हरिकेन्स प्लेइंग इलेवन- कालेब ज्वेल, बेन मैकडरमोट, ज़क क्रॉली, मैथ्यू वेड (w/c), टिम डेविड, डी आर्सी शॉर्ट, मिशेल ओवेन, फहीम अशरफ, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, रिले मेरेडिथ ब्रिस्बेन हीट प्लेइंग इलेवन- जोश ब्राउन, उस्मान ख्वाजा (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, मैट रेनशॉ, सैम हैन, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), जेम्स बाजले, माइकल नेसर, स्पेंसर जॉनसन, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---