BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का रोमांच अपने चरम पर है। यहां चौके-छक्कों की बारिश हो रही है। आज इस लीग का 52वां मैच पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें मेलबर्न की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाज करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने शानदार शुरुआत की और 6 ओवर में बिा विकेट खोए 73 रन बना लिए हैं।
इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के सलामी बल्लेबाज Cameron Bancroft ने एक लॉन्ग ऑफ के ऊपर से तूफानी छक्का लगाया, उन्होंने स्पिन गेंदबाज Corey Rocchiccioli की गेंद पर पहले तो जगह बनाई और फिर गेंदबाज के सिर के ऊपर से हवाई फायर कर दिया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच जा गिरी।
औरपढ़िए -IND vs NZ: हवा में उछले विराट कोहली और बाएं हाथ से रोक लिया चौका, देखें वीडियो
Cameron Bancroft ने ठोका तूफानी छक्का
दरअसल, Corey Rocchiccioli अपनी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से चौथा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद गुड़ लेंथ थी, जिस पर बल्लेबाज Cameron Bancroft टूट पड़े और गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। ये शॉट देख गेंदबाज समेत पूरी टीम हैरान रह गई।