BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का आज 37वां मुकाबला है। इस मैच में ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए Ross Whiteley को तेज गेंदबाज Matthew Kelly ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
इस तरह आउट हुए Ross Whiteley
बल्लेबाज Ross Whiteley छक्के मारने के चक्कर में फुल टॉस गेंद मिस कर गए और आउट हो गए। आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान परेशान नजर आया। वह 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। इस वक्ट टीम का स्कोर 151 रन था, जिसके बाद अगली 4 गेंद में महज 4 रन ही बने।
औरपढ़िए -BBL 2022: बल्लेबाज ने लगाया खूबसूरत सिक्स…आपका दिल जीत लेगा ये छक्का, देखें
ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं। पर्थ स्कॉचर्स को मुकाबला जीतने के लिए 156 रन बनाने होंगे।