BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का आज 37वां मुकाबला है। इस मैच में ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस हारकर ब्रिसबेन हीट पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस टीम के सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन ने एक कमाल का छक्का ठोका, जिसमें शानदार टाइमिंग दिखी।
औरपढ़िए – दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जोश ब्राउन 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए। एक छक्का उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लगाया, जिसमें शानदार टाइमिंग के साथ नजाकत भी दिखी। छक्का लगाने के बाद बल्लेबाज ने अपना स्वैग दिखाया और उसी पॉजीशन में खड़े रहे। उधर शॉट देखकर विरोधी टीम हैरान रह गई।
ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 27, जबकि मैट रेनशॉ 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।