TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

बाबर आजम ने जीता सिक्योरिटी गार्ड का दिल, लग्जरी गाड़ी से उतरते ही मिलाया हाथ, वीडियो वायरल

Babar Azam Handshake Security Guard: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम जमीन से जुड़े इंसान माने जाते हैं। वह अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते। वह जब तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने एक सिक्योरिटी गार्ड का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो […]

Babar Azam Handshake Security Guard at Shaheen Afridi Wedding Function
Babar Azam Handshake Security Guard: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम जमीन से जुड़े इंसान माने जाते हैं। वह अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते। वह जब तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने एक सिक्योरिटी गार्ड का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि बाबर आजम लग्जरी कार से शादी समारोह में पहुंचते हैं। उनके वहां पहुंचते ही सिक्योरिटी गार्ड तुरंत गाड़ी का गेट खोलता है, जिसमें से बाबर आजम ब्लू कलर के सूट पहने बाहर निकलते हैं। उनके बाहर निकलते ही गार्ड के चेहरे पर स्माइल आ जाती है। वह बाबर से मिलने के लिए लालायित नजर आता है। बाबर जैसे ही उसकी ओर मुड़ते हैं, गार्ड इस पसोपेश में अपना हाथ आगे बढ़ा देता है कि देखते हैं बाबर क्या प्रतिक्रिया देंगे।

खुश हो गया गार्ड का दिल 

इतने में बाबर उससे हाथ मिला लेते हैं। जिसके बाद गार्ड का दिल खुश हो जाता है। इसके बाद बाबर अंदर पहुंचते हैं तो उन्हें लेने शाहीन के ससुर शाहिद अफरीदी आ जाते हैं। शाहीन और बाबर एक-दूसरे से गले मिलते हैं। फिर वे उन्हें स्टेज पर लेकर जाते हैं। जहां शाहीन के साथ फोटो सेशन होता है। शाहिद पूछते हैं कि रिजवान क्यों नहीं आए तो बाबर बताते हैं कि वह पेशावर चले गए। इसके बाद सभी मेहमान दावत उड़ाते हैं।

शाहिद की बेटी अंशा से की शादी

बता दें कि शाहीन अफरीदी ने इस साल फरवरी में शाहिद की बेटी अंशा के साथ शादी की थी, लेकिन ये समारोह काफी निजी रहा। स्टार गेंदबाज ने वादा किया था कि वे एशिया कप के बाद भव्य समारोह करेंगे। ऐसे में मंगलवार को उन्होंने बड़ी सेरेमनी आयोजित की, जिसमें कई जाने-माने लोगों ने हिस्सा लिया।


Topics:

---विज्ञापन---