Akshar Patel Wedding: भारत में साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के बीच भारतीय टीम में इन दिनों शादी का दौर जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का जब ऐलान किया गया तो इसमें केएल राहुल और अक्षर पटेल को पारिवारिक कारणों के चलते बाहर रखा गया। जिसके बाद केएल राहुल की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा वहीं अब टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भी शादी की चर्चाएं हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 26 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड माही पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
कौन है अक्षर की होने वाली पत्नी मेहा पटेल ?
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल की शादी मेहा पटेल से हो रही है। आज हम आपको बताएंगे कि अक्षर पटेल की होने वाली वाइफ मेहा पटेल कौन हैं? मेहा पटेल एक पेशेवर डाइटिशियन हैं। मेहा पटेल ने पिछले दिनों अक्षर पटेल के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो शेयर किए थे। मेहा पटेल ने इन इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कई डाइट प्लान शेयर किया है। इसके अलावा डाइट से रिलेटेड जानकारी शेयर करती रहती हैं। मेहा पटेल को घुमने का भी खूब शौक है और वह जगह जगह ट्रेवल करने की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
औरपढ़िए -IND vs NZ: मोहम्मद शमी के पास आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, चटकाने होंगे महज इतने विकेट
अक्षर पटेल ने किया था प्रपोज
अक्षर पटेल ने पिछले साल अपने बर्थडे पर गर्लफ्रेंड मेहा को प्रपोज किया था। इतना ही नहीं उन्होंने सगाई भी कर ली थी। इस साल वह एक दूसरे से शादी के बंधन में बधने वाले हैं। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी शादी चार दिन तक चलते वाली है और ये पूरे गुजराती रिति रिवाज से होने वाली है। शादी में कई क्रिकेटर्स के पहुंचने की उम्मीद है।
औरपढ़िए -PSL 2023: पीसीबी ने किया पीएसएल के शेड्यूल का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी करेंगे डेब्यूऔरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें