Two Player Return in T20: टी20 विश्व कप को लेकर अभी से ही तमाम टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। विश्व कप में किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहिए, विश्व कप के लिए क्या प्लानिंग हो सकती है, इन सभी बातों की चर्चा अभी से शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। अब कंगारू टीम की पूरी कोशिश होगी कि टी20 विश्व कप में भी अपना कब्जा जमाया जाए और पूरी दुनिया को चौंकाया जाए।
टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज के रूप में बड़ी चुनौती है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले कंगारू टीम में 2 दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 में एंट्री मारी है। इससे कंगारू टीम और अधिक मजबूत हो गई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, फ्रस्ट्रेट होकर बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
टी20 विश्व कप के दृष्टिकोण से अहम
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर 11 फरवरी को खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा मुकाबला 13 फरवरी को पर्थ के मैदान पर होने वाला है। अब इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के 2 मैच विनर खिलाड़ी स्क्वाड में वापस आ गए हैं। खिलाड़ियों ने फिलहाल क्रिकेट से आराम लेने का फैसला किया था, लेकिन अब दोनों दिग्गजों की फिर से वापसी हो गई है, इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम अधिक मजबूत हो गई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: BCCI ने कोहली के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, फिर नजरअंदाज हुए पुजारा, जानें किसे मिली टीम में जगह
किन 2 दिग्गजों की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी हमारी नजर टी20 विश्व कप पर टिकी है। हमारी कोशिश है कि हम सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन कर सकें, ताकि टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन करने में आसानी हो। शायद यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को टी20 टीम में एंट्री मिली है। चलिए आपको बताते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहने वाला है ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड।
ऑस्ट्रेलिया T20I टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा