TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

AUS vs WI: कौन हैं वेस्टइंडीज के युवा स्टार शमर जोसेफ? तोड़ दिया 85 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

Australia vs West Indies 1st Test: अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ ने 85 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

शमर जोसेफ ने तोड़ा 85 साल पुराना रिकॉर्ड Image Credit: Social Media
Australia vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से एक युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। अपने पहले ही टेस्ट मैच में शमर जोसेफ ने कमाल का प्रदर्शन करके करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अभी तक मैच में शमर जोसेफ द्वारा बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है।

शमर जोसेफ ने तोड़ा 85 साल पुराना रिकॉर्ड

अपने पहले टेस्ट मैच में शमर जोसेफ ने अपना पहला टेस्ट इंटरनेशनल विकेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के रूप में लिया। शमर जोसेफ ने अपनी पहली इंटरनेशनल टेस्ट गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। इसके साथ ही शमर जोसेफ ने 85 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले साल 1939 में वेस्टइंडीज के लिए ये कारनामा ट्रेरेल जॉनसन ने किया था। ट्रेरेल जॉनसन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अपनी पहली गेंद पर विकेट हासिल किया था। ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: संजू सैमसन की एंट्री, अर्शदीप सिंह बाहर; 3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

पहले दिन का खेल खत्म

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 188 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए किर्क मैकेंज़ी ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शमर जोसेफ ने 36 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्टार्क और नाथन लियोन मे 1-1 विकेट अपने नाम किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 59 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया को दोनों ही झटके वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने दिए। ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ (12 रन) और मार्नस लाबुसेन (10 रन) के रूप में दो बड़े झटके लगे। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 30 रन और कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.