AUS vs SA: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला गुरुवार 12 अक्टूबर को लखनऊ में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पांच बार की चैंपियन कंगारू टीम को लगातार इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी हार झेलनी पड़ी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम जिसे अंडरडॉग माना जा रहा था लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया। इस मैच में अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 311 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में महज 177 रनों पर सिमट गई। प्रोटियाज ने 134 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कमाल
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने लगातार अपना दूसरा शतक जड़ा। पिछले मैच में वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाने वाले ऐडेन मार्करम ने भी 56 रन बनाए। दोनों की इस पारी के अलावा सभी बल्लेबाजों ने करीब 25,30 रनों का अहम योगदान दिया। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल किया। इस पारी में कगिसो रबाडा ने तीन विकेट झटके। वहीं केशव महाराज, तबरेज शम्सी और मार्को यान्सन को 2-2 सफलताएं मिलीं। लुंगी एनगिडी को भी एक सफलता मिली। अब साउथ अफ्रीका अपना तीसरा मुकाबला 17 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका से भिड़ेगी।
पहली बार हुआ ऐसा
वहीं इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार लगातार चार मुकाबले हारी है। आपको बता दें 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम अपने आखिरी दो मैच हारी थी। अब 2023 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले कंगारू टीम ने गंवा दिए हैं। वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कंगारू टीम का इतना बुरा हाल हो रहा है। वहीं जब यह टीम पांच बार की चैंपियन है।
यह भी पढ़ें:- AUS vs SA: क्या स्टॉयनिस को दिया गया गलत आउट? कमेंटेटर्स ने थर्ड अंपायर के फैसले पर उठाए सवाल; जानें नियम
पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल
इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में भी कंगारू टीम को करारा झटका लगा है। टीम 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर आ गई है। साथ ही अफ्रीका की टीम पहले दो मैच विशाल अंतर से जीतकर अब टॉप पर पहुंच गई है। पहला मैच अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को 102 रनों से हराया था। अब ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराकर टीम ने शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया को इसके बाद नुकसान हुआ और उसे दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है।