रिजर्व डे पर भी बारिश के आसार
अब पहले मौसम की बात कर लेते हैं फिर आपको समझाएंगे कि अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द हुआ तो अफ्रीका को फाइनल में कैसे एंट्री मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो 16 नवंबर यानी गुरुवार के दिन कोलकाता में 70 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। यानी मैच के दौरान आंख मिचौली जारी रहेगी। इतना ही नहीं 17 नवंबर को सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। पर इस दिन भी बारिश के 60 प्रतिशत आसार हैं। यानी इस बात की संभावना है कि रिजर्व डे पर भी मैच का परिणाम शायद नहीं निकले। इसी को लेकर आईसीसी का एक खास नियम है जो कंगारू टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है। यह भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले ही तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड, दादा का 20 साल पुराना कीर्तिमान भी चकनाचूरकैसे बाहर हो जाएगी कंगारू टीम?
आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर रिजर्व डे पर भी बारिश आई और मुकाबला पूरा नहीं हो पाया तो पॉइंट्स टेबल में बेहतर पोजीशन वाली टीम फाइनल में जाएगी। इस अनुसार पॉइंट्स टेबल में लीग स्टेज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के समान 14-14 अंक थे। पर प्रोटियाज का नेट रनरेट कंगारुओं से बेहतर था। ऐसे में अगर सेमीफाइनल मैच रिजर्व डे पर भी नहीं पूरा हो पाया तो साउथ अफ्रीका को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।यह भी पढ़ें:- AUS vs SA Live Updates: मुश्किल में साउथ अफ्रीका, मिलर और क्लासेन के भरोसे टीम की पारी
भारत से होगा मुकाबला
भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई थी। भारत ने चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया सामने आई तो टीम इंडिया 2003 फाइनल की हार का बदला लेना चाहेगी। अगर साउथ अफ्रीका की फाइनल में एंट्री हुई तो प्रोटियाज पहली बार विश्व विजेता बनने की ओर देखेंगे।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---