Glenn Maxwell Double Century Mohammad Kaif Harbhajan Singh React: अविश्वसनीय...ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी देख हर क्रिकेट फैन के मुंह से यही निकला। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने 7 विकेट आउट होने के बाद डबल सेंचुरी ठोक हाहाकार मचा दिया।
उन्होंने 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अविश्वसनीय पारी खेली। मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 12 चौके-10 छक्के ठोक नाबाद 201 रन ठोक ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। क्रिकेट फैंस ने सालों से ऐसी आश्चर्यजनक पारी नहीं देखी थी। उनकी इस शानदार पारी को देख पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी दंग रह गए। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मैदान पर मौजूद मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं- तालियां बज रही हैं, मैक्सवेल 201 नाबाद, भज्जी आप कुछ कहना चाहते थे। इसके बाद हरभजन सिंह ने कहा- अविश्वसनीय पारी, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। इसके बाद मोहम्मद कैफ ने कहा- मैंने भी नहीं देखा, मैं 43 साल का हो गया हूं। मैं 30 साल में मैंने ऐसी कोई पारी नहीं देखी है। नंबर-6 पर आकर 201 नाबाद...मैक्सवेल हमारे हीरो हैं। दर्शक इस पारी को कभी नहीं भूल पाएंगे।
इसके बाद कैफ जतिन सप्रू को बुलाते हैं। वह कहते हैं- कपिल पाजी के 175 हमने लाइव नहीं देखे। शायद उसे देखा होता, तो कैसा महसूस होता। वो आज पता चला है। सप्रू ने आगे बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- 10 टीमें खेली हैं। आप 11वां आगे डाल दो। एक मैक्सवेल, दो अंक उनके नाम...इसके बाद कैफ ने कहा- मैक्सवेल लाओ मैच जिताओ। इसके बाद सप्रू और कैफ ने दूसरे छोर पर डटे रहे कप्तान पैट कमिंस की भी तारीफ की।