नई दिल्ली: इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऐसी तबाही मचाई कि ऑस्ट्रेलियाई खेमा सहम उठा। बैजबॉल यानी अग्रेसिव क्रिकेट को फॉलो करते हुए क्रॉली ने ताबड़तोड़ रन ठोके और महज 93 गेंदों में सेंचुरी जमा दी।
क्रॉली लगातार 90 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी देख क्रिकेटप्रेमी रोमांचित हो उठे। वहीं इंग्लैंड के क्रिकेटर ओली पोप ने जब क्रॉली की धमाकेदार बल्लेबाजी देखी तो वे अपनी भावनाएं जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा- खौफनाक !!! आपके लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती भाई। पोप इन दिनों चोट से जूझ रहे हैं। वह फिलहाल हॉस्पिटल में हैं और उनके कंधे की सर्जरी सफल हो चुकी है। एक दिन पहले ही उन्होंने इसकी खबर साझा की थी। क्रॉली की धाकड़ बैटिंग देख पोप काफी खुश हैं।
189 रन बनाकर हुए आउट
क्रॉली की पारी का अंत डबल सेंचुरी के करीब जाकर हुआ। कैमरून ग्रीन ने उन्हें 57वें ओवर में बोल्ड कर पवेलियन भेजा। क्रॉली ने 182 गेंदों में 21 चौके-3 छक्के ठोक कुल 189 रन कूटे। खास बात यह है कि क्रॉली और जो रूट की शानदार बैटिंग के चलते इंग्लैंड ने महज 52 ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया था।
घरेलू एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने पोप को चोट के चलते बाहर रखा है। इंग्लैंड ने दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी कराई है। एंडरसन को तीसरे टेस्ट मैच से आराम दिया गया था। उन्होंने ओली रोबिनसन की जगह ली। इससे पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने खुलासा किया था कि ओली पोप का कंधा खिसक गया है, जिसके कारण सर्जरी की जरूरत होगी।
उन्हें ये चोट लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान लगी। वह डाइव करते हुए फिसले और दर्द से कराहने के बाद तुरंत अपना कंधा पकड़ लिया। खास बात यह है कि कंधे में समस्या के बावजूद पोप ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की थी। वह दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 42 रन बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान उनकी परेशानी साफ झलक रही थी।