Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Ashes 2023: संन्यास से लौटने के बाद 36 साल के मोईन अली का कमाल, खास लिस्ट में बनाई जगह

नई दिल्ली: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही संन्यास वापस लेने का फैसला लिया था। कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें एशेज के लिए मना लिया था। इसके बाद उन्होंने एशेज में वापसी की। हालांकि वह पिछले दो मैचों में बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अच्छी […]

Ashes 2023 Moeen Ali
नई दिल्ली: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही संन्यास वापस लेने का फैसला लिया था। कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें एशेज के लिए मना लिया था। इसके बाद उन्होंने एशेज में वापसी की। हालांकि वह पिछले दो मैचों में बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई।

खास लिस्ट में बनाई जगह

फिलहाल मोईन मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन ने लंच तक 44 गेंदों में 31 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया। मोईन ने टेस्ट में न सिर्फ 3000 रन पूरे कर लिए, बल्कि 200 विकेटों के आंकड़े तक भी पहुंच गए। उन्होंने ऐसा करते ही खास लिस्ट में जगह बना ली।

चौथे ऑलराउंडर बन गए मोईन अली 

मोईन ने 67वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। इस तरह वह ऑलराउंडर के तौर पर सबसे तेज 3 हजार रन और 200 विकेट हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले शाकिब अल हसन ने 54 टेस्ट, इयान बॉथम ने 55 और क्रिस केर्न्स ने 58 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। मोईन ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ 16वें खिलाड़ी हैं।

3000 रन और 200 विकेट के डबल के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी 

इयान बॉथम (5200 रन, 383 विकेट) एंड्रयू फ्लिंटॉफ (3795 रन, 219 विकेट) स्टुअर्ट ब्रॉड (3640 रन, 600 विकेट) मोईन अली (3006* रन, 201 विकेट)


Topics:

---विज्ञापन---